फिरोजाबाद। डेंगू, संचारी रोंगों की प्रभावी रोकथाम व नियंत्रण स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। सोमवार को जिलाधिकारी ने चंद्रविजय सिंह ने एसपी सिटी कार्यालय पर शहर के सभी पैथोलोजी संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल जांचों के निर्धारित मूल्य जारी किये है। जिसमें डेंगू जांच 500 रूपए एवं सीवीसी जांच 180 रू0 से अधिक न वसूले जाए।
जिलाधिकारी ने सभी पैथोलाॅजी संचालकों से कहा कि मरीजों से दिए गए निर्धारित मूल्यांें से अधिक वसूली के प्रकरण संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सभी पैथोलाॅजी स्वामियों को निर्देश दिए है कि मेडिकल जांच के दौरान डेंगू पाॅजिटीव व तीस हजार से कम प्लेटेटस एवं गम्भीर मरीजों के नाम, पूरा पता व मोबाइल नं. सहित पूर्ण विवरण एसडीएम सदर, नगर मजिस्ट्रेट व स्वास्थ्य विभाग के साथ बनाए गए वाटसअप ग्रुप पर शेयर करते रहें। ताकि लेखपाल, राजस्व विभाग व स्वास्थ्य कर्मी सम्बन्धित मरीजों के परिजनों से सम्पर्क कर पता करते रहें कि मरीज का उपचार कहां चल रहा है। उसकी कैसी स्थिति है और उसे इलाज में कोई परेशानी तो नही हो रही है। उन्होने बताया कि ओपीडी को और सुलभ बनाने के लिए सौ शैय्या परिसर में नयी बिल्डिंग के ग्राउण्ड फ्लोर पर ओपीडी को चालू कराया जा रहा है। ताकि आने वाले मरीजों को और अधिक सहुलियत मिल सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, एसडीएम राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी के अलावा स्वास्थ्य विभाग व शहर के पैथोलोजिस्ट व अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh