फ़िरोज़ाबाद के थानां उत्तर के मेडिकल कॉलेज में फैली अब्यबस्थाये मरीज के तीमारदार का मोबाइल हुआ चोरी ,ओर पुलिस अस्पताल के बाहर ठगी करने वाले एक शख्स को किया गिरफ्तार,
डेंगू महामारी में चोर गिरोह ओर ठगी का रैकेट सक्रिय हो गया है ,ताजा मामला है थानां उत्त्तर के मेडिकल कॉलेज सोसाइया अस्पताल का ,जहा रविबार की दोपहर सोसाइया में अपने बच्चे का ईलाज करा रही मेरु नामक महिला का अज्ञात चोरों ने मोबाइल चोरी कर लिया ,जिसको लेकर अस्पताल के तीमारदारों में डर का माहौल बन गया है ,वही अस्पताल के बाहर ने ठगी को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है ,पुलिस ने मामले को लेकर सतर्कता बड़ा दी है
About Author
Post Views: 276