फिरोजाबाद। महानिर्देशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व नगर शिक्षा अधिकारी के आदेश को अध्यापक उड़ा रहे हैं धज्जियां हट गर्मी के चलते एक शिक्षिका अपने मूल विद्यालय में जाने के लिए तैयार नहीं है बताते चलें कि महा निर्देशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश वॉच द्वारा 18 सितंबर 2020 को पूरे उत्तर प्रदेश में आदेश जारी किया था के संबंधी करण समाप्त करने के बाद संबंधित शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय में जाने के आदेश कर दिए गए थे लेकिन जनपद फिरोजाबाद में एक अध्यापिका कमलेश यादव जोकि वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय टीला कन्या छपैटी बालक मैं इंचार्ज प्रधानाध्यापक है जोकि अपनी हठधर्मिता चलते शासन के आदेश की अवहेलना कर रही है 24 अगस्त 2021 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल द्वारा एक पत्र खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश किए गए थे। कि जो संबंधी करण के चलते अपने मूल विद्यालय से दूसरे विद्यालय का चार संभाले हुए हैं ऐसे अध्यापक संबंधी करण समाप्त होने के बाद अपने मूल विद्यालय में पहुंचे उक्त आदेश का पालन कराने के लिए नगर शिक्षा अधिकारी विजय सिंह द्वारा 27 सितंबर अगस्त 2021 को आदेश किया था कि नगर में जो भी अध्यापक संबंधी करण के चलते अपने मूल विद्यालय से दूसरे विद्यालय में कार्यरत हैं वह अपने मूल विद्यालय तत्काल प्रभाव से पहुंचे। लेकिन कमलेश यादव अपने निजी स्वार्थ के चलते हटधर्मी के चलते प्राथमिक विद्यालय टीला कन्या , छपैटी बालक पर अधिकार जमाए बैठी है। वह कहती है कि किसी भी अधिकारी का में पालन नहीं करूंगी। मैं इसी विद्यालय में रहूंगी जिसको जो करना है वह कर ले, जबकि सूत्रों की माने तो उक्त अध्यापक द्वारा कोराना शासनकाल में एमडीएम योजना का खाद्यान्न निजी स्वार्थ के लिए बाजार में बेच दिया था । इतना ही नहीं वर्तमान पद पर हटधर्मी से बैठी हुई है। जबकि मूल विद्यालय इनका प्राथमिक विद्यालय प्रेमपुर रैपुरा है ।
उक्त मामले के बारे में जब नगर शिक्षा अधिकारी विजय सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि 27 तारीख को आदेश कर दिए गए थे , कि सभी संबंधित विद्यालय को छोड़कर अपने मूल विद्यालय में पहुंचे, अगर ऐसा मामला है तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh