फिरोजाबाद। डेंगू का प्रकोप, आंखों में आंसू, गोद में बुखार से तपते लाल, दिल झकझोर देगा फिरोजाबाद का हाल ऐसा नजारा बना हुआ है। बेकाबू डेंगू, मलेरिया वायरल की चाल ने स्वास्थ्य सेवाओ की कमर तोड कर रखी दी है। हर तरफ चीत्कार सुनाई दे रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के लड़खड़ाते सिस्टम के चलते हर रोज मौत होती देखी जा रही है। रविवार को भी चार की डेंगू, वायरल से मौत हो गई।
शहर से लेकर गांवों तक हर तरफ डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार का तांड़व मचा हुआ है। गांवों में घर-घर चारपाई बिछी देखी जा रही है। सबसे बुरी स्थिति सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट अस्पतालों में देखने को मिल रही है। लोग अपने लाड़लों को गोद, कंधों पर लाने को मजबूर है। लेकिन अस्पतालों में उन्हें स्टेªचर तक नसीब नहीं हो पा रहा है। मरीजों को भी दुत्कार कर भगाये जाने का आरोप लगातार लगते दिख रहे है। स्वास्थ्य सेवाये दुरूस्त होने का दावा भी फेल होता दिख रहा है। रविवार को भी चार की डेंगू, वायरल से जमालपुर, ओमनगर, बघेल कॉलोनी व सत्य नगर में मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh