शिकोहाबाद। नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद की अध्यक्षा मुमताज बेगम एवं प्रमुख समाजसेवी अब्दुल वाहिद ने अपने कैम्प कार्यालय पर जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक एवं एम.डी. जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन को विगत वर्षों से विज्ञान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।
मुमताज बेगम ने बताया कि वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में विद्यार्थी अपने विद्यालय से दूर ऑनलाइन शिक्षण प्राप्त कर रहे थे। उस दौर में अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण बनाए रखने के लिए विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रम किए गए। जिससे जनपद के साथ प्रदेश स्तर के विद्यार्थियों में भी विज्ञान के प्रति जागरूकता बनी रही। उन्होंने बताया कि आज जनपद का नाम विज्ञान के क्षेत्र में सम्पूर्ण प्रदेश में रोशन हो रहा है। वर्तमान में भी जैन ने कुछ समय पूर्व जनपद के विभिन्न विद्यालयों में जाकर विज्ञान के विभिन्न कार्यक्रमों जैसे मॉडल प्रदर्शनी, पोस्टर प्रदर्शनी, विज्ञान शपथ, अंधविश्वासों के विरुद्ध विज्ञान रैली एवं मानव श्रृंखला आयोजित किए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना मिशन शक्ति एवं कोरोना योद्धाओ की सम्मान श्रृंखला, पर्यावरण संरक्षण का कार्य भी बखूबी कर रहे हैं। अब्दुल वाहिद ने बताया कि अश्वनी कुमार जैन ने विज्ञान के लोकप्रियकरण एवं संचार के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है। उनके द्वारा आईवे इंटरनेशनल स्कूल एवं बीडीएम स्कूल, शिकोहाबाद में आयोजित वैज्ञानिक कार्यक्रम की याद करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।