फिरोजाबाद। प्राइवेट चिकित्सक संगठन की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष डा. उदयवीर सिंह यादव एवं प्रदेश महासचिव डा. डीआर वर्मा ने कहा कि संगठन उप्र सरकार द्वारा पंजीकृत एनजीओ के रूप में विगत 30 वर्षों से सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उत्कृष्ट सेवाये करता रहा है। सीएमओ द्वारा जांच के नाम पर बिना किसी पूछताछ के नोटिस देकर दुकानों को सील किया जा रहा है। जिससे सदस्यों की सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है। जिसको लेकर नगर विधायक मनीष असीजा, एसीएमओ डा. एसएम गुप्ता तथा जिलाधिकारी को अपने उत्पीड़न के संबंध में अवगत करा दिया गया है। बैठक में निर्णय लिया कि समस्त आरएमपी चिकित्सको को निर्देश दिए है कि अपनी क्लीनिको को बंद कर सूचना बोर्ड लगाएं कि हम सभी चिकित्सक उत्पीड़न के विरोध में दुकाने अनिश्चित समय तक बंद रहेगी। अपने मरीजों को 100 शैया अस्पताल में उपचार कराएं। संगठन के समस्त सदस्य 12 सितंबर को प्रातः दस बजे गांधी पार्क मैदान पर पहुंचे। बैठक में अध्यक्ष डा.मुनींद्र कुमार शर्मा, नगर अध्यक्ष डा. प्रदीप कुलश्रेष्ठ, जिला सचिव ज्ञान सिंह शाक्य, डा. भानु प्रताप सिंह, डा.सतीशचंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh