फिरोजाबाद। शहर में फैल रहे संक्रामक रोग डेंगू/वायरल बुखार की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में एक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम शनिवार को महापौर नूतन राठौर द्वारा टापाकला, बौधाश्रम तथा मौहल्ला मायापुरी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महापौर ने अपने समक्ष विशेष सफाई अभियान चलाते हुए, उच्च स्तरीय सफाई कराई गई। तथा प्रत्येक घर में एण्टीलार्वा का छिड़काव एवं फौगिंग कराई। उन्होंने लोगों को संक्रामक रोग डेंगू/वायरल बुखार से बचाव हेतु जागरूक करते हुए विस्तार से समझाया। जिन घरों में कूलर पानी से भरे पाये गये उनके पानी को फैलवाकर कूलरों में लगी हुई घास को जलवाकर नष्ट कराया गया। इसके अतिरिक्त भरी हुए नाँदे/पाॅट, ड्रम आदि खाली कराये गये। इस अवसर पर नरेश कुमार ‘‘तोताराम’’ पार्षद, अभदेश बाल्मीकि पार्षद, नितिन चैहान, धर्मेन्द्र गोस्वामी एवं दीपक झा आदि मौजूद रहे।