फिरोजाबाद। आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मीडिया प्रभारी विनय यादव के नेतृत्व में लेवर कालोनी पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्रिय लोगों की समस्या का समझते हुए सही पाया।
उन्होंने बताया कि दीनदयाल पार्क के सामने सर्विस रोड़ की चैड़ाई लगभग 4.5 फुट व श्यामाप्रसाद मुखर्जी पार्क के सामने सर्विस रोड़ की चैड़ाई लगभग 3.5 फुट है। जिस के कारण सर्विस रोड़ से एंबुलेंस, कार व अन्य चार पहिए के वाहन नहीं निकल सकते हैं। इस कारण से स्थानीय लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी का प्रतिनिधि मंडल स्थानीय लोगों की समस्या के निराकरण हेतु जिलाधिकारी से मिलेगा और उक्त लोगों की समस्याओं को उनके सामने रखेगा। साथ समस्याओं के निराकरण हेतु हर संभव मदद करेगा। इस दौरान स्थलीय निरीक्षण के समय कैलाश वर्मा, ऋषभ पांडे, संजय अग्रवाल, धीरज वर्मा, रजत पांडे, कुलदीप, रवी यादव, मोहित यादव, नीलेश कुमार, विमला, गायत्री, पिंटू, मीना कुमारी, बबलू, मीरा सैनी आदि क्षेत्रिय लोग मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल में एड.ललित यादव, गिर्राज सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता व माघवेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh