फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जनपद में डेंगू के प्रकोप से ग्रस्त लोगों की सहायता के लिए जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल के पास शनिवार को पांचवे दिन निशुल्क रसोई लगवाई गई।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर निशुल्क रसोई संचालित की जा रही है। जिसमें मरीजों को दोनों समय भोजन वितरित किया जा रहा है। आगे भी जनहित के कार्य जारी रहेंगे। इस मौके पर जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला महासचिव दुष्यंत धनगर, इंटक के जिलाध्यक्ष रामखिलाड़ी यादव बॉस, ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह जुरैल, ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर राजौरिया, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 364