बहराइच: फखरपुर थाना क्षेत्र में एक बालिका और बालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इनके शव शनिवार की सुबह धान के खेत में मिले हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

यह पूरा मामला फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर का है, जहां ग्राम पंचायत में गजाधरपुर-बसंता संपर्क मार्ग पर सड़क किनारे धान के खेत में दो बच्चों को शव मिला। लड़के की उम्र करीब आठ साल तो लड़की की दस वर्ष होगी। दोनों सिर्फ लोवर पहने हुए थे। दोनों बच्चों की हत्यारों ने गला रेतकर निर्मम हत्या की है। घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह और कई थानों की फोर्स को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य को एकत्र किया।

एसपी ने बताया कि दो बच्चों की गला रेतकर हत्या की गई है। अभी तक इन शवों की शिनाख्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम भेजकर मृतकों पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh