मुरादाबाद DIG रेंज शलभ माथुर शुक्रवार की दोपहर अलीगढ़ पुलिस लाइन पहुंचे। जहां डीआईजी ने मिशन शक्ति में तैनता पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग के दौरान डीआईजी ने मिशन शक्ति को गंभीरता से लेने की बात कही। महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ सभी तरह की शिकायत को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीआईजी ने कार्यालय और भवन का निरीक्षण किया। मौके मौजूद अधीनस्थों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए निर्देशित किया। बिजनौर के नूरपुर थाने का भी निरीक्षण किया।

कांस्टेबल चंचल को मिली शाबासी
शुक्रवार की दोपहर DIG मुरादाबाद रेंज शलभ माथुर नूरपुर थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों से उनके कर्तव्यों के बारे में पूछताछ की। साथ ही उन्हें जनता से बेहतर संबंध बनाने तथा अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए। मिशन शक्ति में लगी महिला कांस्टेबल से उनके क्षेत्र तथा बीट के बारे में जानकारी ली। महिला कांस्टेबल चंचल द्वारा सही उत्तर देने पर उन्हें शाबासी दी। इसके बाद उन्होंने चौकीदारों से वार्ता कर उनसे तत्परता से काम करने और गांव में होने वाली अपराधिक घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने थाने की मैस का निरीक्षण करते हुए खाने की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।

पुलिसकर्मियों को किया ब्रीफ
थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह व आईपीएस सागर जैन के साथ पौधारोपण कर पुलिस लाइन में मिशन शक्ति में तैनात महिला पुलिसकर्मियों का ब्रीफ किया। जिसमें महिलाओं के प्रति शिकायत को गंभीरता से लेंने की बात कहीं गई। छात्राओं और महिलाओं को जागरूक करें। आवश्यकता हो तो उनके घर पर पहुंचकर समस्या सुनें। इस दौरान SP डा. धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा. प्रवीण रंजन सिंह, CO सिटी कुलदीप गुप्ता, सीओ शुभ सुचित आदि मौजूद रहे। शहर में किया पैदल मार्च भी किया।

जिले में किया पैदल मार्च
डीआईजी शलभ माथुर पुलिस लाइन से लेकर शहर भर में पैदल मार्च करने निकले इस दौरान डीआईजी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सिविल लाइन होते हुए जजी चौक, शास्त्री चौक और रोडवेज बस स्टैंड पर पैदल मार्च किया। लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh