हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजाधिराज गणेश जी भगवान का गली लोहियन में आगमन हुआ बताया गया कि गौरी नंदन सेवा समिति द्वारा यह चतुर्थ आयोजन किया जा रहा है जिसमें भव्य फूल बंगले की शुरुआत के साथ बाबा की जय जय कार के साथ आगमन कर मूर्ति को स्थापित किया गया भक्तों में बड़ा उत्साह देखने को मिला और क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि यह भी बताया जिस तरीके से डेंगू का प्रकोप चल रहा है उसके मद्देनजर देखते हुए सभी लोगों से अपील करते हैं की अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए भगवान का गुणगान करें जय श्री गणेश
About Author
Post Views: 317