फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग सड़क हादसों में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
थाना टूंडला क्षेत्र के मोहम्मदाबाद के समीप विगत रात्रि बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार हीरा लाल की पत्नी बांसों देवी निवासी समाई थाना एत्मादपुर आगरा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पति घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेत्र के मटामई के समीप साइकिल सवार युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। सिरसागंज थाना क्षेत्र नगला राधे निवासी 45 वर्षीय अजीम खां पुत्र मुन्ने खां साइकिल द्वारा अपने घर की ओर जा रहा था। तभी मटामाई के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी भी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh