फिरोजाबाद। टूंडला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 के पश्चिमी साइड में ट्रेन से कट कर युवक की मौत हो गई।
थाना टूंडला क्षेत्र के नगला इस्माइल निवासी 26 वर्षीय दिलीप नामक युवक जो आगरा से काम करके अपने घर लौट रहा था। विगत रात्रि में रेलवे लाइन पार करते समय उसका पैर फसने से वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया। तभी दिल्ली की ओर से कानपुर की ओर जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस आ गई। जिससे कट कर युवक दिलीप की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टूंडला जीआरपी पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि युवक के दो बेटियां हैं। एक बेटी दो वर्ष की है जबकि दूसरी बेटी का 2 दिन पूर्व ही जन्म हुआ है।
About Author
Post Views: 326