फिरोजाबाद। स्व. अशोक मित्तल डायमंड की पुण्य स्मृति के अवसर पर क्रीड़ा भारती द्वारा तीन दिवसीय जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन सेठ श्री माधव प्रसाद गोयनका बैडमिंटन हॉल, एसआरके कॉलेज में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ क्रीड़ा भारती संरक्षक गोविंद मित्तल, पुलिस अधीक्षक सदर मुकेश मिश्रा, शहर के प्रमुख व्यवसाय अंकित मित्तल, अंशुल गुप्ता, राजू मित्तल के द्वारा मां भारती, हनुमान जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के पवन बंसल, डा.अमित गोयल, अंशुल गुप्ता, प्रदीप भारद्वाज व गौरव दत्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एसआरके डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा. प्रभाष्कर राय ने कहा कि टोक्यो में आयोजित ओलंपिक व पैराओलंपिक में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर हर भारतीय को गौरवान्वित किया। खिलाड़ी वही जीतता है जो माटी से जुड़ा होता है। सुख सुविधाओं से वंचित खिलाड़ियों ने मेडल्स लाकर यह साबित कर दिया कि जीत के लिए अच्छे संसाधन नहीं बल्कि जुनून होना चाहिए। क्रीड़ा भारती के संयुक्त जिलाअध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के डीएम सुहास एल वाई ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल लाकर साबित किया कि दिव्यांग शरीर से हों लेकिन मन से नहीं। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। क्रीड़ा भारती मंत्री नानू उपाध्याय ने क्रीड़ा भारती पदाधिकारी रोहित राजपूत, दीपक कुशवाह, विशाखा जयसवाल, आकांक्षा मित्तल, संदीप का माला पहनाकर व बैज लगाकर सम्मान किया। रैफरी प्रदीप भारद्वाज व गौरव दत्ता ने खिलाड़ियों को खेलने का क्रम व नियम बताएं। प्रांत सह मंत्री अभिषेक मित्तल क्रांति ने फीता काटकर व पुलिस अधीक्षक सदर द्वारा बैडमिंटन खेलकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का समापन 12 सितंबर को सायं 6 बजे से आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता विभाग संयोजक अनुपम शर्मा व मोहिनी अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष रोहित कटारा ने किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh