फिरोजाबाद लोक अदालत तैयारी

फिरोजाबाद में शनिवार को आयोजित होने वाली लोक अदालत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस लोक अदालत में पैतीस हज़ार तीन सौ मुक़दमे लगाए गए हैं। जिनमे बैंकों के तेईस हज़ार और बीएसएनएल के छः सौ अस्सी तथा न्यायालयों के बारह हजार मुक़दमे चिन्हित कर लिए गए हैं। वादकारी भी लोक अदालत को वरदान मानते हुए स्वागत कर रहे हैं।

फिरोजाबाद ज़िला जज संजीव फौजदार का कहना है कि लोक अदालत में ज़्यादा से ज़्यादा मुक़दमे निस्तारित करने के लिए निर्देश दिये गए हैं और पहले की तुलना में दुगने मुक़दमे निस्तारित किये जाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार व्यापक किया गया है प्रमुख स्थानों पर बड़े बड़े होर्फ़िंगस लगवाए गए हैं जो प्रसंशनीय है ज़िला जज ने कहा कि लोक अदालत में निस्तारित मुकदमो से वादकारी की धन, समय की बचत होती है और उसे अदालत के चक्कर नही लगाने पड़ते हैं। इन निस्तारित मुकदमो की अपील नही होती है। दोनों पक्षकारों में मतभेद व मनभेद हमेशा के लिए खत्म होते हैं। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के दिन भी वादकारी प्रार्थना पत्र देकर अपना मुकदमा निस्तारित करा सकता है।

वादकारी डॉ0 निज़ाम सिद्दीकी लोक अदालत का स्वागत करते हुए कहते हैं कि उनका बिजली का मुकदमा था जिसमे कोर्ट में तारीख के लिए चक्कर लगाने पड़ते थे, उन्होंने लोक अदालत में मुकदमा निस्तारित करा लिया था और वकीलों की फीस व चक्कर काटने से बच गया। वादकारी का कहना है कि मेरा एक अन्य मुकदमा है उसे भी शनिवार को लगने वाली लोक अदालत में लगवा लिया है।

वॉइस ओवर- फिरोजाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल सलाम भी लोग अदालत का स्वागत करते हुए कहा कि इससे आम, गरीब आदमी को सस्ता व सुलभ न्याय मिलता है। अदालत में चक्कर नहीं लगाने पड़ते और फीस व परेशानियों से बचता है तथा सामाजिक एवं मानसिक परेशानियों से सकून मिलता है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh