फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने वार्ड सं. 26 के मौहल्ला तिलक नगर में क्षेत्रीय पार्षद पूनम शर्मा एवं भाजपा कार्यकर्तागणों के साथ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने स्थानीय निवासियों को संक्रामक रोग डेंगू/वायरल बुखार से बचाव हेतु सावधानी बरतने के सुझाव दिये। साथ ही सभी लोगों के घरों में कूलरों में भरे पानी को फैलवाकर अपने समक्ष कूलरों की घास को हटवाया गया तथा जलवाकर नष्ट कराया गया। इसके बाद महापौर ने राष्ट्रीय श्रमिक विद्यालय करबला में बच्चों को बतायाा कि वह अपने-अपने घरों में रखे कूलरों के पानी को फैलवा दें और घास को जलाकर नष्ट करवा दें। वहीं महापौर ने विद्यालय के बच्चों को आॅडोमोस क्रीम वितरित की। वहीं मायापुरी टंकी के पास साफ-सफाई कराई गई।
About Author
Post Views: 431