फिरोजाबाद। गुरूवार को व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने 100 शैया अस्पताल का जाकर मरीजों का हालचाल जाना। जहाॅ व्यवस्थाऐं में कमी मिली। उन्होंने जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह से 100 शैया अस्पताल के बाहर काउंटर लगवाकर पर्चा बनवाने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि आज एक महिला एत्मादपुर से आई हुई थी। उसके गोद में उसका बेटा बुखार से तप रहा था। मुझे देख कर बोली भैया मेरे बच्चे को देखना मैं पर्चा बनवा कर लाती हूॅ। वह मुझे बच्चा देकर चली गई और आधा घंटे बाद वह महिला आई। उसने अपना नाम अंजली बताया और बच्चे को लेकर 100 शैया हॉस्पिटल में चली गई। उन्होने जिलाधिकारी से 100 शैया हॉस्पीटल के बाहर काउंटर लगवा कर पर्चा बनवाने की व्यवस्था लागू करने की मांग की है। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh