फिरोजाबाद। डेंगू व वयारल बुखार जैसी महामारी के खातमें को लेकर मुस्लिम समाज के धर्मगुरूओं ने मदरसा दारूल उलूम असदिया रसूलपुर में कुरान पढ़कर डेंगू की बीमारी से निजात दिलाने की दुआ मांगी।
गुरूवार को मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती रजी कासमी, मदरसा दारुल उलूम असदिया के प्रिंसिपल मुफ्ती कासिम रजी कासमी., करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, मौलाना तय्यब फारुख मुफ्ती, ताहिर रजी. मुफ्ती, नईम. फैजी खान और तालिब ए इल्म बच्चों ने डेंगू नाम की महामारी के खातमें के लिए अल्लाह ताला से दुआ की गई। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहां कि डेंगू नाम की बीमारी ने आज हमारे जनपद में तबाही मचाई हुई है। हमारे सैकड़ों बच्चे असमय मौत के मुंह में जा चुके हैं और सैकड़ों बच्चे जिला अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल और घरों में इस बीमारी से जूझ रहे हैं और इलाज करा रहे हैं। डॉक्टर तो इस मर्ज का इलाज करने में लगे हुए हैं। लेकिन इलाज के साथ-साथ दुआ की भी जरूरत होती है। इसलिए आज मुस्लिम समाज के धर्मगुरु और तालिब ए इल्म बच्चों ने खास डेंगू नाम की बीमारी की खात्मे के लिए और मरने वाले बच्चों के सुकून और उनके परिवारीजन के लिए कुरान पढ़ कर दुआ की गई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh