मेरठ: मेरठ जनपद में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मेरठ में अब तक 44 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा वायरल बुखार से मेरठ के अस्पतालों में मरीज तप रहे हैं। बुखार के लक्षण मिक्स होने से डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए हैं।

मेरठ जनपद में बुखार का कहर लोगों पर टूट रहा है। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी की ओपीडी बुखार के मरीजों से भरा हुआ है। निजी चिकित्सकों के यहां भी बुखार के रोगियों की लाइन लगी है। इनमें ज्यादातर में डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार के लक्षण सामने आ रहे हैं। बुखार के कारण अस्पतालों के बेड भी फुल हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और अन्य संक्रामक रोगियों की खोज के लिए घर-घर सर्वे अभियान चलाया हुआ है। 16 सितम्बर तक चलने वाले अभियान में बुखार, डेंगू के लक्षणों वाले मरीज खोजे जा रहे हैं।

मेरठ में 44 हुए डेंगू रोगी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि मेरठ जनपद में अभी तक 44 डेंगू रोगी मिले हैं। इनमें से 21 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि 23 मरीजों का अभी इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के काम में जुटी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल समेत सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू, मलेरिया और अन्य बुखार के रोगियों के इलाज की पुख्ता व्यवस्था है। इन रोगियों के लिए स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh