नई दिल्ली। UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मुरादाबाद जिले की बात करें तो सभी ब्लाकों से आवेदन वेरिफिकेशन के बाद चयनित समिति ने जनपद मुख्यालय पर रिपोर्ट भेजना शुरू कर दिया है. अधिकारीयों ने बताया है कि शाम तक सभी ब्लाकों से रिपोर्ट पहुंच जाएगी. ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि शुक्रवार तक चयनित उम्मीदवारों की घोषणा कर उनकी नियुक्ति कर दी जाएगी.

बता दें कि मुरादाबाद के 8 ब्लाक की 643 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक की भर्ती लिए आवेदन मंगाए गए थे. जिसके लिए करीब 10,000 आवेदन आए थे. जनपद स्तर पर वेरिफिकेशन के बाद 9,000 के करीब सही आवेदन. जिसके बाद ग्राम पंचायत में नियुक्त चयन समिति ने सत्यापन के बाद क्वालिफिकेशन के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की.

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021: डीपीआरओ ऑफिस भेजी गई है रिपोर्ट
सभी ग्राम पंचायत की चयन समिति बुधवार से डीपीआरओ आफिस में अपनी रिपोर्ट भेज रही है. डीपीआरओ अधिकारी का कहना है कि हर ग्राम पंचायत की मेरिट लिस्ट प्राप्त हो रही है. हर पंचायत से शाम तक रिपोर्ट आ जाएगी. जिसके बाद सभी चयनित उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने के साथ साथ उन्हें नियुक्ति पत्र भी दे दिया जाएगा.

About Author

Join us Our Social Media