शराबी पति ने हैवानियत और क्रूरता की सभी हदें कर दी पार
फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है पीड़ित पत्नी गीता ने लगाया अपने पति पर शराब पीकर हर रोज मारपीट करने का आरोप थाने में दी तहरीर लगाई न्याय की गुहार
फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव में शराबी पति द्वारा पत्नी के साथ हैवानियत और क्रूरता वाह मारपीट की सारी हदें हुई पार शराबी पति हर रोज शराब के नशे में धुत होकर पत्नी के साथ करता है क्रूरता पूर्वक मारपीट शराबी पति की रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर पीड़ित पत्नी ने थाना नारखी में पुलिस से की शिकायत पीड़ित पत्नी की माने तो उसका कहना रहा कि मेरा पति रोज मेरे साथ जुल्म और मारपीट करता है इसको लेकर आज पीड़ित महिला ने थाने आकर शिकायत
About Author
Post Views: 292