फिरोजाबाद। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद के शीतगृहों से आलू निकासी को प्रोत्साहित करने हेतु कृषक भाइयों के हितार्थ उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आलू ट्रांसपोर्टे हेतु साप्ताहिक किसान रेल चलाई जा रही है। यह 6, 13, 20 एवं 27 सितंबर को यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन आगरा से प्रातः 4.30 बजे चांगसारी (गुवाहाटी) रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन प्रयागराज, मुगलसराय, दानापुरी (पटना), बरौनी कटिहार रेलवे स्टेशन पर रुकती हुई जाएगी। विस्तृत जानकारी कृषक भाई रेलवे के मोबाइल नंबर 9412525789 से प्राप्त कर सकते हैं।
About Author
Post Views: 317