फिरोजाबाद। मरसलगंज गौरव परंपराचार्य 108 आचार्य श्री सौभाग्य सागर गुरुदेव के परम प्रभावक शिष्य स्थविर 108 आचार्य सुरत्न सागर गुरुदेव ससंघ का चातुर्मास इस वर्ष सेठ छदामीलाल श्री महावीर जिनालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा। गुरुदेव के संघ में मुनिश्री सूतीर्थ सागर, मुनिश्री एकत्व सागर, छुल्लिका श्री सुमार्ग श्री माताजी, छुल्लिका श्री सुआर्या श्री माताजी एवं छुल्लिका श्री सुअथेष्ट श्री माताजी का भी धर्म लाभ लेने को मिल रहा है। चुंकि किसी भी चातुर्मास का कार्यकाल चार माह का होता है। गुरुदेव के चातुर्मास में प्रतिदिन प्रातः नित्य नियम जिनभिषेक पूजन के पश्चात् शान्तिनाथ विधान होगा एवं शाम के समय दीप अर्चना के पश्चात् महामृत्युंजय जाप्यानुष्ठान संपन्न तथा गुरुभक्ति हो रही है।
इसी क्रम में 10 से 19 सितम्बर तक पर्वराज पर्युषण पर्व अर्थात दशलक्षण पर्व बड़े ही धार्मिक वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसमे प्रातः 6 से 10 बजे तक सुप्रभात पाठ, जिनाभिषेक महाशन्तिधारा, पर्युषण पर्व पूजन, मुनिश्री के प्रवचन एवं शान्तिनाथ विधान संपन्न होगा। दोपहर दो बजे के कार्यक्रम में मुनिश्री के मुखार बिंदु से मोक्ष शास्त्र एवं तत्व सूत्र ग्रन्थ की वाचना होगी। शाम छह बजे से सामायिक पाठ, गुरुभक्ति, महा आरती एवं प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। इस दौरान समिति अरुण जैन पीली कोठी, मुख्य संयोजक चंद्र प्रकाश जैन, जयंती प्रसाद जैन जे पी मसाला, जीतेन्द्र जैन जीतू, अध्यक्ष निमिष जैन, महामंत्री शैलेन्द्र जैन शैली, कोषाध्यक्ष विशाल जैन एडवोकेट, ऑडिटर मनोज जैन दद्दा, जलेव संयोजक संजीव जैन एडवोकेट, प्रदीप जैन पी पी, प्रिंस जैन, मीडिया प्रभारी आदीश जैन, राज जैन, अभिषेक जैन, कार्यालय प्रभारी मोहित गर्ग बॉबी, दीपक जैन, प्रशांत जैन, मोहित जैन, श्रेयांश जैन, प्रवीण जैन, मनीष जैन किड्स आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media