फिरोजाबाद। जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल में दूसरे दिन बुधवार को बखेड़ा खड़ा होता देखा गया। कांग्रेसियों द्वारा दूसरे दिन भी निःशुल्क रसोईयां लगाकर डेंगू से ग्रसित व तीमारदारों की सेवा की जा रही थी। लेकिन रसोइयां बंद कराने को लेकर पुलिस टीम पहुंच गई। जिससे कांग्रेसियों में उबाल देखा गया। कांग्रेसियों ने पुलिस पर बैनर हटाने के अलावा रसोइयां बंद कराने को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
जनपद प्रभारी और उप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रकाश प्रधान तथा उप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत ने बताया के जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद के अध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा प्रदेश प्रभारी तथा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल के पास निशुल्क रसोई लगाई जा रही है। जिसमें दोपहर का भोजन तथा शाम के भोजन की व्यवस्था होगी। जो लोग डेंगू से ग्रस्त अपने परिजनों का इलाज करवाने के लिए अस्पताल में आ रहे हैं वहां पर उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डेंगू ग्रस्त लोगों के लिए निशुल्क एंबुलेंसओ की व्यवस्था भी की गई है। उसके साथ दो हेल्पलाइन नंबर 9927456400, 9837220337 भी जारी किए गए हैं।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि बुधवार को निःशुल्क रसोई के दूसरे दिन प्रशासन द्वारा रसोई बंद करने के लिए पुलिस की मदद से दवाब बनाया गया। कहा गया कि आप जनसेवा बंद कीजिए हम पर दवाब है। ये सब बंद करवाने के लिए और पुलिस को कहकर कांग्रेस के सारे बेनर हटवा दिये गए। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि जनहित के कार्य जारी रहेंगे। चाहे कुछ भी हो जाये हम जनविरोधी सरकार के आगे झुकेंगे नहीं। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग, जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला महासचिव दुष्यंत धनगर, अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष वकार खालिक, सौरभ पोरवाल, लाला राइन, ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह जुरैल, ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर राजौरिया आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh