फिरोजाबाद। शहर में डेंगू और अन्य संचारी रोगों की मरीजों की संख्या को देखते हुए नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के आदेश पर नगर निगम ने पहले से ही डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। आज 6 यू.पी. एनसीसी बटालियन के कैडेट्स भी अभियान में शामिल होकर लोगों जागरूक कर रहे है।
नगर निगम के प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल जीएम खान के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स शहर के ककरऊ, रेहना, इंद्रपुरी और हिमायूंपुर में घर-घर जाकर लोगों को डेंगू, मलेरिया और अन्य वेक्टरजनित रोगों से बचने के लिए जागरूक किया। कूलरों और फ्रिज से जमा हुआ पानी निकलवाया। गंदगी और गोबर इत्यादि का सही निस्तारण के बारे में बताया। बटालियन कमांडर कर्नल प्रशांत पचैरी ने बताया की एनसीसी ऐसे अभियानों में सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर है और आगे भी जरूरत पड़ने पर अपना योगदान देगी। इस अभियान में एसआरके पीजी कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, पीडी जैन इंटर कॉलेज एवं सीएल जैन कॉलेज के कैडेट्स शामिल रहे। इस दौरान लेफ्टिनेंट आर एन सिंह, लेफ्टिनेंट मुकेश चैधरी, सूबेदार बनी सिंह, हवलदार राम अवतार एवं प्रवर्तन दल के सदस्यों मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media