फिरोजाबाद। डेंगू पीडित मरीजों को ब्लड की आवश्यकता को देखते हुए सदर विधायक मनीष असीजा के निर्देशन में फिरोजाबाद क्लब में ब्लड डोनेट शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 306 लोगों ने ब्लड डोनेट किया।
सदर विधायक मनीष असीजा डेंगू पीड़ितों की हर संभव मद्द करने का प्रयास कर रहे है। बुधवार को सदर विधायक के प्रयासों से दूसरा ब्लड डोनेट कैंप फिरोजाबाद क्लब में आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, साथी फाउंडेशन, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, भारत विकास परिषद, लघु उद्योग भारती, इंडियन रोटी बैंक, किड्स कॉर्नर परिवार, फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड, ग्लास मैन्यू फैक्चर एण्ड एक्सपोर्ट एसोसिएशन, आईवी ग्लास परिवार के अलावा विभिन्न व्यापारिक, औद्योगिक संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं एवं जलनिगम, बिजली विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। इस महारक्तदान शिविर में 300 से अधिक लोगों ने ब्लड डोनेट किया। जिनको फिरोजाबाद मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में पहुंचाया गया। सदर विधायक ने कहा कि वर्तमान में चल रही डेंगू की जानलेवा बीमारी में ये ब्लड यूनिटें बीमारों व बच्चो को नया जीवन देने का कार्य करेंगी। उन्होंने रक्तदान करने बाले भाई बहनों का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया गया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh