आगरा जिले में एक गरीब परिवार आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते भूखों मरने के कगार पर है. परिवार ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इलाज कराने के साथ आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाई है.

आगराः प्रदेश और केंद्र सरकार गरीब लोगों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. ताकि गरीब असहाय परिवारों को इसका लाभ मिल सके. लेकिन ऐसे परिवारों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसा ही एक मामला बाह ब्लॉक क्षेत्र के गांव फरैरा में देखने को मिला है. यहां आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार भूखों मरने के कगार पर है. परिवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर इलाज एवं आर्थिक सहायता मदद की गुहार लगाई है.

बता दें कि फरेरा गांव निवासी राजेन्द्र पुत्र राजाराम ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सहित क्षेत्रीय विधायक बाह, सहित जिलाधिकारी आगरा को पत्र लिखा है. भेजे गए पत्रों में राजेंद्र ने लिखा है कि उसका कमर से नीचे का भाग पैरों वाला काम नही करता है. वह एक नसों की बीमारी से ग्रसित है, जिससे चलने फिरने में असमर्थ है. किसी सहारे के साथ ही खड़ा हो सकता है. वहीं उसकी वृद्ध मां मुन्नी देवी की आंखों से अंधी है. जबकि उसका भाई अगन मंद बुद्धि है. 70 वर्षीय वृद्ध पिता राजाराम वृद्ध होने के कारण कुछ कार्य नहीं कर पाते हैं. इसकी वजह से गांव में भीख मांगकर दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाते हैं. कभी कबार तो घर में खाना नसीब नहीं होता है. घर में रुपये तो छोड़िए एक दहला तक नहीं है. घर टूटा फूटा पड़ा हुआ है. इसे अलावा परिवार में राशन कार्ड भी नहीं है. राजेंद्र ने सीएम को लिखे पत्र में बताया कि है वृद्ध माता और पिता को वृद्धावस्था भी पेंशन मिल रही है. कई बार राशन कार्ड राशन डीलर के साथ कर्मचारियों को दिया मगर कोई फायदा नहीं हुआ. अभी तक राशन कार्ड नहीं बना, जिससे उन्हें राशन प्राप्त हो सके.

राजेंद्र ने अवगत कराया है कि डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन कराने को कहा लेकिन परिवार समस्याओं से ग्रसित है. ऐसे में ऑपरेशन तो दूर खाने के लिए रोटी के भी लाले पड़े हुए हैं. आर्थिक स्थिति खराब होने के साथ बहुत ही दयनीय है. साथ ही सरकारी योजनाओं का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है. पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री, विधायक जिलाधिकारी को पत्र भेजकर इलाज कराने एवं आर्थिक सहायता की मदद के लिए गुहार लगाई है. परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलना कहीं न कहीं स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है.

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh