नई दिल्ली UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में हैं. कुछ जिलों में उम्मीदवारों के चयन पर अंतिम मोहर लगना बाकी है. मैनपुरी जिले में भी मंगलवार को भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 549 उम्मीदवारों के चयन पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति अंतिम मोहर लगा देगी. जिसके बाद बुधवार यानी 8 सितम्बर को चयनित उम्मीदवारों को ग्राम पंचायतों में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021: 1 सितम्बर को तैयार हुई थी मेरिट लिस्ट गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को रफ्तार देने और पंचायत का संचालन करने के लिए सहायकों की भर्ती निकाली थी. इसी के तहत मैनपुरी के 549 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक की भर्ती की जानी है. ग्राम पंचायतों ने 1 सितंबर को सभी आवेदनों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर ली थी.

जिसके बाद मेरिट लिस्ट जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के पास अंतिम अनुमोदन के लिए भेजी गई थी. समिति को आज यानी 7 सितम्बर तक मेरिट लिस्ट का अनुमोदन करना है. ऐसे में हर हाल में कल तक लिस्ट फाइनल हो जाएगी. जिसके बाद ग्राम पंचायत में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगें.

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh