उत्तर प्रदेश में पुलिस इस समय एक्शन मोड पर रहते हुए ताबड़तोड़ एनकाउंटर के जरिए शातिर बदमाशों को ऑपरेशन लगड़ा के तहत गिरफ्तार करने में जुटी है। इसी के तहत प्रदेश के कई जिलों में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने एनकाउंटर कर कई इनामी और शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके नापाक मंसूबों और बुलंद होंसलों को पस्त कर दिया है। 
 

एनकाउंटर का पहला मामला 

पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर का पहला मामला आगरा जिले से सामने आया है। SSP मुनिराज जी. के मुताबिक SOG और थाना न्यू आगरा पुलिस को सोमवार रात मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर बदमाश मुकेश के आने की सूचना मिली। पुलिस ने सूचना के आधार पर क्षेत्र की घेराबंदी की। खुद को पुलिस से घिरता देख उसने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलाईं। इसमें मुकेश के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसके पास से एक तमंचा, तीन कारतूस, दो खोखे बरामद किए गए। मुकेश वाहन चोर है। तीन साल से फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उसके खिलाफ आगरा के अलावा आसपास के जिलों में भी केस दर्ज हैं।
 

एनकाउंटर का दूसरा मामला गाजियाबाद का

 
एसपी देहात ईराज राजा के नेतृत्व में पुलिस की गोलियों ने बदमाशों के हौसले पस्त किए है। गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर का मामला सामने आया है। जहां दो बदमाशों को पुलिस ने घायल किया।  नाहल झाल के पास बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों को पुलिस की गोली लग गई। गोली लगने से नूर इस्लाम और साबिर नामक बदमाश घायल हो गए। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के घायल होने के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती करावाया गया। दोनों पर लूट और चोरी के आधा दर्जन से ज्यादा मामले रजिस्टर्ड थे। बदमाशों के कब्जे से पुलिस को बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम का बदमाशों के साथ यह आमना-सामना हुआ। 
 

तीसरा एनकाउंटर का मामला बांदा जिले से आया सामने

 
पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर का तीसरा मामला बांदा जिले से सामने आया है। जहां पुलिस और इनामी बदमाश के साथ एनकाउंटर हुई है। नरैनी कोतवाली के पिपरहरी गांव के पास एनकाउंटर के दौरान दोनों और से हुई फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश राशिद गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि 2 दिन पहले हुए पुलिस संग एनकाउंटर के दौरान बदमाश फरार हो गया था। 
 

एनकाउंटर का चौथा मामला मथुरा से

पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर का चौथा मामला मथुरा जिले से सामने आया है। जहां हाईवे क्षेत्र के सिवासा स्टेट के पास बाइक,ट्रैक्टर चोर गैंग के साथ पुलिस का एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से बाइक, तमंचा, बरामद किया है। मुठभेड़ में 2 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए है। पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh