उत्तर प्रदेश के ललितपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कलेक्टर साहब ने ही अपनी पत्नी को चोर ठहरा दिया। साहब ने अपनी बेगम साहिबा पर मोबाइल चोरी का इल्जाम लगाते हुए राजा भोज एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ से मोबाइल वापस दिलाने की गुहार तक लगा दी। हालांकि कलेक्टर साहब की पत्नी भी कम ना निकली, सीआइएसफ लाख मोबाइल मांगती रही लेकिन मजाल है कि मैडमा साहिबा ने मोबाइल दिया हो. 
 

ये है पूरा मामला

दरअसल मामला कुछ यूं है कि कलेक्टर ए दिनेश कुमार की पत्नी भोपाल से इंडिगो की फ्लाइट में सवार होकर मुबंई के लिए उड़ान भर रही थीं. मैडम जी एयरपोर्ट पर पहुंची ही थी कि तभी दनदनाते सीआईएसएफ के जवान आए और उनसे मोबाइल मांगने लगे. कलेक्टर साहब की पत्नी भी पूरे रूआब में थी और उन्होंने साफ मोबाइल देने से मना कर दिया. बताया जा रहा है कि कलेक्टर साहब ने पुलिस के जरिए भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ तक संदेश पहुंचाया था कि उनकी पत्नी उनका मोबाइल ले भागी है और वह इंडिगो से मुंबई जाने वाली हैं. क्लेक्टर ने कहा था कि सुरक्षा जांच के दौरान उनका मोबाइल उनकी पत्नी से ले लिया जाए.
 

क्लेक्टर की पत्नी ने नहीं दिया फोन

अब इधर क्लेक्टर साहब की मोहतरमा सजी-संवरी एयरपोर्ट पर पहुंची ही थी कि सीआइएफ ने फौरन साहब का संदेश पहुंचाया और कहा कि मोबाइल उनके सुपुर्द कर दिया जाए. लेकिन मैडम जी ने तपाक से मना कर दिया कि वह मोबाइल किसी भी हालत में नहीं देगी. सीआइएसफ को टका सा जवाब देकर कलेक्टर जी की पत्नी तो प्लेन में बैठकर मुंबई के लिए फर्र हो गईं. अब सीआईएफ बेचारी क्या करती बेगम साहिबा का जवाब भी कलेक्टर साहब तक पहुंचा दिया गया. 


सीआइएसएफ के कार्यक्षेत्र का नहीं है मामला

वहीं इस मामले में एयरपोर्ट के डायरेक्टर केएल अग्रवाल का कहना है कि ये मामला सीआइएसएफ के कार्यक्षेत्र का नही है. वहीं लिखित में भी शिकायत नहीं मिली थी ऐसे में सीआइएसएफ के जवान किसी यात्री से जबरन मोबाइल नहीं छीन सकती है. चोरी की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. ऐसे में विमान में मोबाइल ले जाने पर रोक नहीं है इसलिए महिला को मोबाइल ले जाने दिया गया. 
 
बहरहाल इस मामले ने ये जगजाहिर कर दिया कि मियां कलेक्टर और उनकी बीवी के बीच रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल रहा. वरना कलेक्टर साहब अपनी ही बीवी पर मोबाइल चोरी का इल्जाम लगाते हुए पुलिस और सीआइएसएफ को ना दौड़ाते. दाल में कुछ तो काला जरूर है.

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh