फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह द्वारा जनपद में डेंगू, संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम हेतु लगातार किए जा रहे प्रयासों के क्रम में बनाई गयी विशेष कार्ययोजना के तहत स्प्रे मशीनें, एण्टीलार्वा छिडकाव टेंकर, फॉगिंग मशीनें, प्रचार वाहन, पम्पलेट वितरण, पोस्टर-बैनर, दवाओं व जांच उपकरणों के साथ घर-घर जांच करने के लिए चिकित्सा कर्मचारियों की टीमंे मंगलवार को प्रातः 8.30 बजे से नगर निगम क्षेत्र के लिए जैन मन्दिर से एक साथ जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना की जाएगी। अन्य नगरीय निकायों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन निकाय कार्यालयों से आरम्भ किया जाएगा। इस व्यापक अभियान को प्रभावी बनाने के लिए जनपद को अलग-अलग हिस्सों मंे बांटा गया है और सभी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गयी है। प्रत्येक टीम की कड़ी मॉनिटरिंग करने के लिए एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अभियान को नगर निगम फिरोजाबाद क्षेत्र व नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद, टूण्डला, सिरसागंज एवं नगर पंचायत जसराना, फरिहा, एका व मक्खनपुर में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वृहद स्तर पर चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया है कि यह विशेष अभियान पूर्व में चलाए गए कोविड-19 अभियान की भांति डेंगू व संचारी रोगों के नियंत्रण होने तक व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत सभी गली, मोहल्लों व घर-घर जाकर टीम द्वारा एण्टीलार्वा छिडकाव, फॉगिंग व आवश्यक दवाऐं, ऑडोमॉस आदि कार्य किए जाऐंगे। इस व्यापक अभियान में जनपद की सामाजिक संस्थाऐं एवं उनके वालियंटर्स एवं क्षेत्र के सक्रिय व जिम्मेदार नागरिकों का भी सहयोग लिया जाएगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh