फिरोजाबाद। जनपद में डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार से हाहाकार मचा हुआ है। शिविरों में लोगों का परीक्षण कर बचाव के उपाय बताए जा रहे है। सोमवार को अपना घर आश्रम पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां प्रभुजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इस महामारी से बचने के उपाय बताए गए।
शिव शक्ति वृद्धाश्रम समिति द्वारा संचालित अपना घर आश्रम पर सोमवार को सीएमओ कार्यालय द्वारा आश्रम में रह रहे प्रभुजनों का इस महामारी में स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिये चिकित्सकों की टीम पहुंची। जहां डा. सत्यम दीक्षित, डा. किरन सिंह द्वारा सभी प्रभुजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण के समय सभी प्रभुजनों में यह देखा गया कि किसी को बुखार, खांसी, जुकाम एवं डेंगू के लक्षणों का परीक्षण किया गया। इसी दौरान सदर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने अनिल लहरी व चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी ली। आश्रम के सभी कमरों व रसोई का आश्रम के अनिल लहरी के साथ निरीक्षण किया। एसडीएम द्वारा सभी आश्रम के स्टाफ व प्रभुजनों को मच्छरों से बचाव के लिये छिड़काव व साफ-सफाई रखने के लिये कहा गया। एसडीएम राजेश वर्मा ने आश्रम में रखा हुआ पानी व कूलरों में पानी न भरने के लिये निर्देशित किया। निरीक्षण के समय आश्रम के अनिल गर्ग, मुकेश गुप्ता मामा, अनिल लहरी के अलावा चिकित्सक मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh