फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला पीजी काॅलेज के सभागार में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डा. चन्द्रसैन जादौन, डा. आर.पी. शर्मा प्राचार्य रा.म.स्ना. सिरसागंज नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा, डा. प्रभाष्कर राय प्राचार्य एस.आर.के. काॅलेज, डा. निर्मला, प्राचार्या एम.जी. महाविद्यालय, डा. विनीता गुप्ता प्राचार्या दाऊदयाल महिला पीजी काॅलेज एवं डा. आरके सिंह प्राचार्य नारायन काॅलेज शिकोहाबाद रहे। कार्यक्रम का संचालय डा. अंजू गोयल ने किया।
डा. आरपी. शर्मा ने कहा कि आज का दिन शिक्षक सम्मान का दिन है। डा. राधाकृष्णन एक महान विभूतियों में से एक थे। जिन्होने शिक्षकों का सम्मान जनक उपाधि दी है। डा. विनीता गुप्ता ने कहा कि गुरु शिष्य के जीवन में व्याप्त अंधकार को मिटाकर प्रकाश फैलाते हैं। गुरु बिना ज्ञान हासिल नहीं होता। डा चन्द्रसैन जादौन ने कहा कि भारत के इतिहास में 5 सितंबर की तारीख का एक खास महत्व है। इस दिन देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में डा. कान्ती शर्मा, डा. राधेश्याम सिंह, डा. संजीव कुमार, डा. सुरेश चन्द्र, डा. प्रियंका, डा. अभिषेक, डा. पंकज कुमार मिश्रा, डा. अंजू गोयल, डा. निधि गुप्ता आदि मौजूद रहंे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh