फिरोजाबाद/06 सितम्बर/

जनपद के नोडल अधिकारी सुधीर एम बोबडे ने निर्माणधीन थाना रसूलपुर के प्रशासनिक भवन व आसफाबाद चौराहे से फतेहाबाद मार्ग पर रेल सम्पार लेन उपरिगामी सेतु का किया निरीक्षण।

जनपद के नोडल अधिकारी सुधीर एम बोबडे जी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल व मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, पुलिस अधीक्षक शहर मुकेश कुमार मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर तथा कार्यदायी संस्था उ0प्र0 पुलिस आवास निगम लि0 के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्माणधीन थाना रसूलपुर के प्रशासनिक भवन व रसूलपुर थाने का एवं आसफाबाद चौराहे से फतेहाबाद मार्ग पर रेल सम्पार सं0- 62 पर 02 लेन उपरिगामी सेतु का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था उ0प्र0 पुलिस आवास निगम लि0 ने बताया कि उक्त परियोजना की स्वीकृति की तिथि 30 मार्च 2017 है जिसकी स्वीकृत लागत रू0 597 लाख है तथा शासन द्वारा रू0- 335 लाख की धनराशि संस्था को अवमुक्त की जा चुकी है। उक्त निर्माण कार्य वर्ष 2017 में प्रारम्भ हुआ था तथा परियोजना पर कार्यदायी संस्था द्वारा 335.00 लाख रूपये की धनराशि का व्यय किया जा चुका है, अन्तिम धनराशि कार्यदायी संस्था को 2019-20 में प्राप्त हुयी थी। उन्होने यह भी बताया कि कार्यदायी संस्था को 262.00 लाख रूपये धनराशि प्राप्त होनी शेष है। भौतिक प्रगति 70 प्रतिशत है तथा वित्तीय प्रगति 60 प्रतिशत है, उन्होने बताया कि भवन तीन मंजिला बन रहा है।

निरीक्षण के दौरान पाया कि भवन में विद्युत व्यवस्था तथा अग्नि सुरक्षा व्यवस्था नहीं दी गयी है, मौके पर कार्यदायी संस्था के कनिष्ठ अभियंता चन्द्र वाजपेयी ने बताया कि उक्त भवन में विद्युत व्यवस्था हेतु कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुयी है। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि विद्युत व अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में अलग से कार्यवाही कराना सुनिश्चत करें, तथा परियोजना का तृतीय स्तरीय सत्यापन भी कराया जाए। उन्होने कार्यदायी संस्था के सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि उक्त परियोजना को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूर्ण कराएं तथा वस्तु-स्थिति से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक शहर को अवगत कराना सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी ने कार्यदायी संस्था के कनिष्ठ अभियंता को यह भी निर्देशित किया कि सेतु में ज्वाइंट्स व जोड़ बिन्दु का विशेष ध्यान रखा जाए, वाहन चलने पर कोई समस्या न हो, सेतु से पानी निकालने की सम्पूर्ण व्यवस्था की जाए। विशेषकर वाहन के सेतु पर चढ़ने और उतरने के समय की स्थिति को ध्यान में रखकर उक्त कार्य पूर्ण किया जाए।

इसी श्रंृखला में नोडल अधिकारी ने थाना रसूलपुर के अन्दर सर्वप्रथम हवालात की साफ-सफाई व्यवस्था, थाने के कार्यालय, रजिस्टर माल खाना, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर व हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर का भी अवलोकन किया। नोडल अधिकारी ने त्यौहार रजिस्टर में गणेश चतुर्दशी, श्री कृष्ण जनमाष्टमी आदि त्यौहारो की इन्ट्री का अवलोकन किया। त्यौहार रजिस्टर में श्री कृष्ण जनमाष्टमी का विवरण अद्यतन नहीं पाया गया, जिसके लिए नोडल अधिकारी ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि वह त्यौहार रजिस्टर में इन्द्राज किये जाने वाले त्यौहरों व पर्वों को समय से अद्यतन करना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन करने पर पाया कि शिकायतकर्ता पिंकी पत्नी मनोज कुमार निवासी ओम नगर आसफाबाद, रसूलपुर का मोबाइल नम्बर रजिस्टर में दर्ज नहीं है, जिसके कारण शिकायतकर्ता से उसकी शिकायत के किये गये समाधान का फीड बैक लिया जाना सम्भव नहीं हो सका जिस पर उन्होने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवस में आने वाले शिकायतकर्ताओं व फरियादिओं का मोबाइल नम्बर रजिस्टर में अवश्य अंकित किया जाए, जिससे उनकी शिकायत के समाधान की स्थिति को ज्ञात किया जा सके।

सी0सी0टी0वी0 कैमरों के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर थाना प्रभारी द्वारा बताया कि थाना रसूलपुर के अन्तर्गत कोई सी0सी0टी0वी0 कैमरा नहीं है। जिस पर नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया कि ‘‘एक कैमरा शहर के नाम‘‘ से एक मुहिम चलायी जाए जिसमें सर्राफ एसोसिएशन, व्यापार संगठनों, कांच एसोसिएशन आदि को मुहिम के लिए प्रोत्साहित किया जाए, जिससे अपराध पर अंकुश लग सकेगा तथा महिलाओं के प्रति होने वाली छेड़खानी आदि की घटनाओं में भी कमी आएगी एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरे की मॉनटिरिंग से अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित हो सकेगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh