आज दिनांक 06.09.2021 को पूवार्न्ह 11.00 बजे मिशन शक्ति के अन्तगर्त माह अगस्त 2021 से दिसम्बर 2021 तक प्रत्येक सप्ताहवार आयोजित किये जा रहे कायर्क्रमों के अनुक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन कायार्लय के सारथी भवन परिसर में कायर्क्रम का आयोजन किया गया जिसमें एन0जी0ओ0 संस्था पै।थ्म् न्च् के सहयोग से महिलाओं/बालिकाओं के सम्मान व सुरक्षा हेतु बस/टैम्पो/टैक्सी एवं परिवहन कायार्लय में विभिन्न कायोर्ं हेतु उपस्थित हुये लगभग 56 वाहन चालकों एवं परिवहन निगम के 11 चालक/परिचालकों को आॅनलाइन ट्रेनिंग प्रदान की गयी। ट्रेनिंग के दौरान दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करने बिना वैध प्रमाण पत्रों के वाहन न चलाये जाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाये जाने, नशा एवं नींद की हालत में वाहन न चलाये जाने, वाहन में निधार्रित लाइट व हानर् का प्रयोग करने, चालकों का समय-समय पर नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण करने, दो पहिया वाहन पर 02 से अधिक सवारी न बैठाने, रात्रि के समय सदैव डिपर का प्रयोग करने, राजमागर् पर चलते समय सदैव लेन ड्राइविंग का पालन करने, वाहन को हमेशा निधार्रित स्थान पर पाकिर्ंग करने, यात्रा के दौरान यातायात नियमों तथा रोड सिग्नलों का पालन करने के सम्बन्ध में निदेर्शित किया गया। यात्रा के दौरान महिलाओं को होने वाली परेशानियों से निवारण हेतु विस्तार से बताया गया। कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु यात्रा के दौरान क्या-क्या सावधानियों का ध्यान रखना है, उसके बारे में विस्तार से समझाया गया। महिला हैल्प लाइन के सभी नम्बरों एवं सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया। उक्त कायर्क्रम में वाहन चालक/परिचालकों के साथ-साथ श्री हरिओम, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), श्री अखलेश, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) फिरोजाबाद, श्री योगेन्द्र अग्रवाल (प्रधान सहायक), श्री हेमन्त सिंह (वरिष्ठ सहायक), श्री फैज खान (वरिष्ठ सहायक), श्री हरिओम मौयर् (वरिष्ठ सहायक), श्री अनूप भदौरिया (वरिष्ठ सहायक) एवं श्री मनोज कुमार पाण्डेय (डीबीए) एवं परिवहन कायार्लय के प्रवतर्न दल व समस्त कमर्चारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

About Author

Join us Our Social Media