फिरोजाबाद/06 सितम्बर/सू0वि0

जिलाधिकारी ने डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार की रोकथाम हेतु राम नगर, आजाद नगर, विष्नु का नगला व झलकारी नगर आदि प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण।

जरूरतमंदों को वितरित की ऑडोमॉस व मच्छरदानी एवं घरों के अंदर जाकर मरीजों से जाना हाल।

जिलाधिकारी ने नगर वासियों से की अपील कि वह घरों मंे कूलर, पॉटस व पुराने बर्तनों में गंदा पानी जमा न होने दें।

शहर में डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी द्वारा निरंतर किए जा रहे निरीक्षण व जन जागरूकता अभियान के क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने राम नगर, आजाद नगर, विष्नु का नगला व झलकारी नगर आदि प्रभावित क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ने जिलाधिकारी ने क्षेत्र में जो बच्चें बीमार है उनके घर जाकर उनके चल रहे उपचार व रिपोर्ट के बारे में जाना और घर वालों को बताया कि बच्चों को हैवी डोज न दिलवाऐं एवं किसी अनाधिकृत चिकित्सक को न दिखाऐं, बच्चों को पूरी आस्तीन के कपडे़ पहनाऐं, ऑडोमास एवं मच्छरदानी का प्रयोग करें। इसके लिए उन्होने सभी जरूरतमंदों को ऑडोमॉस व मच्छरदानी का बडे़ स्तर पर वितरण कराया। उन्होने उपस्थित नगर निगम की टीम को निर्देशित किया कि वह जगह जगह टूटी हुई नालियों की मरम्मत करवाऐं और चौक पडी नालियों की सफाई इस प्रकार से करवाऐं की नाली का पानी अंतिम स्थान नाले तक पहुचता रहें। उन्होने कहा कि प्लॉटों में जलभराव की निकासी कराते रहे उसमें इंसेक्टिसायडल एवं लार्वासाइडल जैसी कीटनाशक दवाओं तथा मिटटी के तेल का छिडकाव निरंतर कराते रहें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गलियों में रहने वाले लोगों को भी डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार से सजग रहने को कहा। उन्होने बस्तियों की विभिन्न गलियों में रूककर लोगों से जाना कि किसी घर में कोई बीमार तो नही है, व बस्ती के जरूरतमंद लोगों को ऑडोमॉस व मच्छरदानी वितरित की। उन्होने नगर निगम की टीम को यह निर्देश दिए कि वह नगर क्षेत्र में जन सामान्य को डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार के प्रति जागरूक करने हेतु एनाउंसमेंण्ट, होर्डिंग व बैनर लगवाकर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलवाऐं। उन्होने स्पष्ट कहा कि लोगों से यह शिकायत न प्राप्त होने पाए कि उनके क्षेत्र में फोगिंग, एण्टीलार्वा छिडकाव नही किया गया है। इसके साथ उन्होने यह भी निर्देश दिए कि वह दवा छिडकाव करने वाली सभी टीमों को निर्देशित करें कि वह यह सुनिश्चित करंे कि उनके द्वारा दवा छिडकाव के समय सभी घरों में पॉटस, कूलर व पुराने बर्तनांे में जमा गंदा पानी पूर्ण रूप से हटवा दिया गया है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने विश्नु का नगला बस्ती का निरीक्षण किया जहां एएनएम व आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा घर-घर जाकर मरीजो को देखा रहा था जिस पर जिलाधिकारी ने मरीजों से उनके घर पर जाकर उनके चल रहे उपचार व मेडिकल रिपोर्ट को देखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिन गलियों में बच्चांे में बुखार के लक्षण देखे जा रहें है उस क्षेत्र में चिकित्सा शिविर लगाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि चिकित्सा शिविर ज्यादा से ज्यादा लगवाऐं।
समाजसेवी संस्थाओं, नगर निगम व जिला प्रशासन के सहयोग से झलकारी नगर में चलाई जा रहीं मुहिम डेंगू और बुखार के बचाव के लिए ‘‘आओ मिलकर करें प्रयास‘‘ डेंगू व बुखार से बचाने के लिए गली-गली जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम में पहुंचकर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग है और आप सब लोगों के बीच काम कर रहा है, इसमें आप सभी लोगों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होने बताया कि संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में व सभी पीएससी व सीएससी स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को भर्ती करने की और अधिक व्यवस्था की गयी है, सौ शैय्या में भी बैड बढवाए गए है इस प्रकार पर्याप्त संख्या में बैड उपलब्ध है, उन्होने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की कमी नही आने दी जाएगी। इस अवसर पर महापौर नूतन राठौर, नगर आयुक्त प्रेरणा षर्मा, कल्पना राजौरिया सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh