फिरोजाबाद से बिकाऊ प्रशासन का चेहरा सामने आया है। जिले के शिकोहाबाद सर्विलांस प्रभारी और दो सिपाहियों ने एक शराब विक्रेता को पकड़ा और फिर उसको एक लाख रुपए लेकर छोड़ दिया। मामले में एसएसपी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
देशी शराब का ठेका चलाता था आरोपी
पूरा मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नौशहरा गांव का है। आवास विकास कॉलोनी शिकोहाबाद निवासी देवेन्द्र पुत्र सियाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके गांव में देशी शराब का एक ठेका है। वहां पुलिसकर्मियों ने अवैध रूप से बेची जा रही मिलावटी शराब पकड़ी थी। पुलिस ने उसके सेल्समैन प्रदीप कुमार और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया था।
तीनों आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार
सर्विलांस प्रभारी एसआई विक्रांत तोमर, सिपाही आशीष शुक्ला और लवकुमार ईको स्पोर्ट कार में देवेन्द्र को घर से पकड़कर ले गए थे। उसके बाद उन लोगों ने उसके छोड़ने के नाम पर एक लाख रुपए की मांग की। उसने अपने रिश्तेदार से कहकर एक लाख रुपए की व्यवस्था कर दी और सिपाही आशीष शुक्ला को एक लाख रुपए दे दिए। एसआई और दूसरा सिपाही भी वहीं बैठा था। रुपए लेने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ दिया। युवक की शिकायत पर एसएसपी अशोक कुमार के निर्देश पर तीनों के खिलाफ थाना मटसेना में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।