फिरोजाबाद। थाना नारखी के गांव ताड़ी घड़ी में बुआ के घर आए 14 वर्षीय किशोर को सर्प ने काट लिया। जिसकी मौत हो गई। मृतक के शव को परिजन जीवित होने की आस लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां भी उसको निराशा हाथ लगी।
थाना रामगढ़ के सैलई निवासी 14 वर्षीय नीरज पुत्र चंद्रपाल अपनी बुआ गुड्डी पत्नी गजेंद्र सिंह के घर ताड़ी घड़ी थाना नारखी गया हुआ था। जहां मध्य रात्रि में सोते समय सर्प ने काट लीया, परिजन उसको आनन-फानन में उपचार के लिए कई स्थानों पर लेकर गए। अंत में किशोर को जीवित होने की आस लेकर सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राहुल जैन ने मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम के ही घर ले गए।
About Author
Post Views: 433