फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा विकास भवन सभागार में शिक्षक दिवस पर शिक्षको का सम्मान किया गया। जिसमें अतिथियों द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम में वीरेन्द्र कुमार शाक्य ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की सफलता की नींव मे एक शिक्षक की भूमिका अवश्य होती है। बिना शिक्षक की प्रेरणा के किसी भी ऊँचाई तक पहुंचना असंभव है। जितेंद्र कुमार यादव एडीओ ने कहा कि हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के ऋणी होते है।ंलेकिन एक अच्छे व्यक्तिव के लिए हम एक शिक्षक के ऋणी होते हैं। कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह कुशवाह पूर्व महासचिव बार एसोसिएशन, हरेंद्र पाल सिंह बघेल अध्यक्ष ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, प्रदीप पांडेय, राधेश्याम, राम सेवक यादव रिटायर्ड मेजर, डॉ गंगा सिंह, इंद्रपाल सिंह अध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग, डॉ नीलम अस्सिटेंट प्रोफेसर बीडीएम डिग्री कॉलेज, राजीव यादव, रमेश चंद्र शाक्य, रामनिवास शर्मा ने शिक्षक दिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में रघुनाथ सिंह, राकेश कुमार बघेल, राजू कुशवाह, सतेंद्र सिंह, साहित्य प्रकाश, नीरज कुमार, नरेश बाबु, संत राज, भुजवीर सिंह, रामवीर सिंह, श्रींराम शर्मा, चंद्रपाल सिंह, धर्मेंद्र, शिवराज, वीरेन्द्र कुमार, भूप सिंह केशव शर्मा, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे। आयोजनकर्ता प्रेम प्रकाश कुशवाह ने सभा का संचालन करते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh