फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर एस.आर.के. इंटर कॉलेज में भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य डीपीएस राठौर व शिक्षकों को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विद्यार्थी मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन, महानगर महासचिव सनी प्रजापति ने कहा कि हमारी संस्कृति में गुरु का दर्जा माता-पिता के समान ही होता है। हमे सदैव गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। इस दौरान प्रधानाचार्य डी.पी. एस. राठौर, शिक्षक विमल कुमार, सुधांश, संजय आदि का माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिला महासचिव सत्यनारायण शर्मा, दिव्यांशु शर्मा, अनुराग शर्मा, पुष्पेंद्र आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 367