फिरोजाबाद। भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी के तहत रविवार को महात्मा गांधी बालिका इंटर काॅलेज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथियों द्वारा शिक्षकों को प्रशस्त्री पत्र एवं शाॅल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. जी.के अग्रवाल पूर्व कुलपति डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिक्षक सम्मान समारोह में जनपद के तीनों वर्गों अर्थात राजकीय इंटर कॉलेज अशासकीय विद्यालय, वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। डा. जी.के अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक ही वह है जो पत्थर को भी तलाश कर भगवान का स्वरूप प्रदान कर सकते हैं। डीआईओएस बालमुकुंद ने कहा कि शिक्षक ही वास्तव में समाज की सही दिशा और दिशा दे सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन में अशोक अनुरागी ने किया। कार्यक्रम में 77 प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों का सम्मान किया गया। महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य डॉ नीतू यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh