एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने की बड़ी कार्रवाई,एक दरोगा दो सिपाही को भेजा जेल।
थाना मटसेना में एक दरोगा व दो सिपाहियों के खिलाफ एसएसपी ने मुकदमा लिखवाया है ये सिपाही ओर दरोगा,पुलिस सर्विलांस टीम में कार्यरत थे,इनके खिलाफ धारा संख्या 200/21 आईपीसी की धारा 384 व 342 व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 7 व 13 (D) (ll) के तहत मुकदमा,लिखा है इनलोगो ने एक शराब व्यवसाई से 1 लाख रुपये लेकर उसे छोड़ने की बात कही थी था,ssp ने दरोगा विक्रांत तोमर,आरक्षी आशीष शुक्ला व आरक्षी लव कुमार के खिलाफ कार्यवाही की है
About Author
Post Views: 282