फिरोजाबाद/05 सितम्बर/

जिलाधिकारी द्वारा डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण स्थापित कराने के उददेश्य से निरंतर किए जा रहे निरीक्षण की
श्रंखला में रविवार को संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिरसागंज एवं नगर पालिका शिकोहाबाद के क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होने संयुक्त चिकित्सालय के इंमरजेन्सी वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय वार्ड में 4 मरीज भर्ती मिले, जिनका इलाज किया जा रहा था, उसके उपरान्त एन0आर0सी0 वार्ड को देखा गया जिसमें 5 बच्चे भर्ती थे, जिसमें 06 माह के धु्रव का वजन काफी कम होने पर नारजगी व्यक्त करते हुए गाईडलाइन के अनुसार डाईट दिये जाने के निर्देश दिये। प्रसव वार्ड में कुल 6 प्रसूती मिली। प्रसूतियों के जी0एस0वाई फार्म न भरें जाने पर गहरी नारजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित आशा कार्यकत्री का मानदेय रोके जाने एवं नोटिस दिये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शिकोहाबाद को दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि तत्काल राज्य स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय से 01 बाल रोग चिकित्सक की तैनाती कराकर मेडीकल कॉलेज में भर्ती डेेंगू के मरीजों को संयुक्त चिकित्सालय में स्थानान्तरित कराना सुनिश्चित करें, जिससे मेडीकल कॉलेज पर बढ़ रहे भार को कम किया जा सकें।

निरीक्षण की श्रृंखला में जिलाधिकारी नगर पालिका शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत यादव कालॉनी व प्रतापपुर रोड़ स्थिति नगला किला में सफाई व्यवस्था को देखने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान गलियों एवं प्लाटों में गन्दगी, जलभराव मिला, जनसामान्य को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक करने हेतु बैनर व हॉर्डिंग एव एनाउंसमेंन्ट की व्यवस्था भी नहीं मिली। मौके पर सफाई कार्य निर्धारित समय के विपरीत अत्यधिक विलम्ब से प्रारम्भ हुआ। उपस्थित अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका शिकोहाबाद को निर्देशित किया कि वह सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों की उपस्थिति सम्बन्धी विवरण उपलब्ध कराये तथा शहर में बैनर व हॉडिंग एवं एनाउंसमेन्ट की व्यवस्था करायें। सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में कार्य निर्धारित समय से ही प्रारम्भ किया जाये। टीम लगाकर क्षेत्र मंे डोर-टू-डोर सर्वे कराते हुए तत्काल घरों में कूलर, फ्रिज के बोटम में स्टोर पानी की निकासी करायें। कूलर की अत्यधिक पुरानी घास की जालियों को जलाकर नष्ट कराया जाये। इस कार्य हेतु प्रवर्तन दल को लगाये तथा प्रतिदिवस में किये गये कार्यो का फीडबैक उनको उपलब्ध करायें। क्षेत्र में सफाई व्यवस्था समय से न होने एवं जगह-जगह गन्दगी के ढे़र लगे होने पर तत्काल सफाई नायक रामौतार को निलंम्बित व संविदा समाप्ति की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये तथा नगर में फॉगिंग व एन्टी लार्वा का छिड़काव न किये जाने एवं गलियों में जलभराव की समस्या एवं खाली पड़े प्लाटों में जलभराव होने पर गहरी नारजगी व्यक्त करते हुये अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका शिकोहाबाद को प्रतिकूल प्रवष्टि दी गयी। निरीक्षण के दौरान समस्त मौहल्ला निवासियों को डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार से बचाव हेतु जागरूक किया। उनको बताया गया कि अपने-अपने घरों में पानी जमा न होने दें। कूलर, पॉट्स से पानी निकाल दें व घास को हटाकर उसे नष्ट कर दें। नगला किला में एक स्थान पर नाली टूटी मिली, जिससे नाली का पानी खाली प्लाट में जा रहा है। इस पर उन्होने उपस्थिति अधिशासी अधिकारी को तत्काल उक्त नाली की मरम्मत कराने के साथ सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्व एफ0आई0आर दर्ज कराते हुए उनको अवगत कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के उपरांत उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगला किला व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसागंज का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित डा0 कपिल यादव,एम0ओ0आई0सी0 द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र में आज 08 स्थानों पर शिविर लगाकर डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार की जांच करने के साथ डेंगू किट बनाकर दवा कर वितरण किया जा रहा है। जिसमें पैरासीटामोल, ओ0आर0एस0 मल्टीविटामिन, एन्थ्रोमाईसिन दवाओं का भी वितरण किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सफाई व्यवस्था एवं चिकित्सा व्यवस्था संतोषजनक मिली।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh