फिरोजाबाद में बुखार और डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो रहे हैं. जिससे मेडिकल कॉलेज में बेडों की संख्या कम पड़ने लगी है. जहां बेड न मिलने से लाचार मरीज रोते बिलखते वापस घर जाने को मजबूर हैं.
फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले में डेंगू का कहर लगातार जारी है. सरकारी अफसरों की दौरे और बीमारी को रोकथाम के लिए किए जा रहे सारे प्रयास अभी तक नाकाफी साबित हुए हैं. डेंगू मरीजों से मेडिकल कॉलेज भर चुका है. 100 शैय्या के अस्पताल में 443 डेंगू के मरीज भर्ती है. शनिवार को 183 नए मरीज भर्ती किए गए. जबकि 5 मरीजों की मौत हुई. जिनमें से 2 मरीजों की मौत मेडिकल कॉलेज में हुई. जबकि 3 मरीजों की मौत अलग-अलग स्थानों पर हुई. जनपद में डेंगू और वायरल फीवर मरने वालों का आंकड़ा 70 पार कर गया है।
शनिवार को 183 डेंगू के नए मरीज मेडिकल कॉलेज में एडमिट किए गए. जबकि 5 की मौत हुई है. मेडिकल कॉलेज में बेड न मिलने से परेशान लोग चीखते-पुकारते मौत के मुंह में समाए अपने बच्चो को वापस घर ले जा रहे हैं. शनिवार की रात गांव लालऊ निवासी नेपाल सिंह की 11 बर्षीय बेटी पल्लवी की मौत हो गई. परिजनों का आरोप था कि मेडिकल कॉलेज में उसे उपचार नहीं मिला था. जिसकी वजह से पल्लवी की मौत हुई है. इसी तरह कुछ और लोग भी अस्पताल के बाहर रोत बिलखते दिखाई दिए. जोकि अस्पताल की बदइंतजामी से काफी परेशान थे।