फिरोजाबाद/05 सितम्बर/सू0वि0

संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में शुरू हुआ मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, राज्य सभा सांसद, क्षेत्रीय सासंद, विधायक शिकोहाबाद व जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन।

सयुंक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए 500 एलएमपी मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शुभारंभ राज्य सभा सांसद डा0 अनिल जैन, क्षेत्रीय सासंद डा0 चंद्रसैन जादौन, विधायक शिकोहाबाद डा0 मुकेश वर्मा व जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने फीता काट कर शुभारम्भ किया। कोरोना काल में आक्सीजन के चलते कई लोगो की जान चली गई थी इस मामले को प्रदेश सरकार ने गम्भीरता से लेते हुए जिलेें में आक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद शुरू कर दी थी, जुलाई माह में इसका काम शुरू हुआ था, जिसका रविवार को दोपहर एक बजे आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने राज्य सभा सांसद अनिल जैन पहुचें। राज्य सभा सांसद डा0 अनिल जैन ने प्लांट को बटन दबाकर शुरू किया। इस दौरान राज्य सभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की मेहनत के चलते पूरे प्रदेश में आक्सीजन प्लांट लग गए है। अब पूरे प्रदेश में कही भी आक्सीजन की कमी नही खलेगी। वही उन्होने कहा कि डेंगू से हो रही बच्चों की मौत की जांच केन्द्र में कराई जा रही है।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि ललित मोहन, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, सीएमएस डां आलोक कुमार, डां एस के कर्दम, डां अभिषेक, जेएस यादव, सतीश यादव, विशाल गुप्ता, डां रामकैलाश यादव, राजेश गुप्ता, डां रामप्रकाश गुप्ता, सुशील यादव आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh