फिरोजाबाद/05 सितम्बर/

जनपद के नोडल अधिकारी सुधीर एम बोबडे जी ने नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा व नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सुदामा नगर, ककरऊ नगर, रैहना आदि प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, घर-घर जाकर लोगों से की बात और क्षेत्रीय लोगों से जाना हाल, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

भ्रमण के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अपील की कि वह अपने घरों में एवं घरों के आस-पास जलभराव व गंदगी ना होने दें। इसके लिए वह नगर निगम व जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वयं भी अपनी सहभागिता दिखाएं।

जनपद के नोडल अधिकारी सुधीर एम बोबडे जी ने नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा व नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सुदामा नगर, ककरऊ नगर, इन्द्रपुरी, रैहना आदि प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। दोनो अधिकारियों ने घर-घर जाकर लोगों से बात की और क्षेत्रीय लोगों से हाल जाना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने मौके पर उपस्थित वार्ड सं0-20 के पार्षद सुबोध कुमार दिवाकर से साफ-सफाई की व्यवस्था तथा खाली प्लाटों में भरे हुए पानी की जानकारी ली। नाली के अन्दर पानी भरा हुआ था, जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं पाई गयी। पार्षद द्वारा बताया गया कि पड़ोस में दो घरों में बुखार के मरीज हैं, जिसको गम्भीरता से लेते हुए नोडल अधिकारी ने उनके घर जाकर उनसे चल रहंे उपचार के बारे में जाना। इसी प्रकार से सरला देवी, मकान स्वामी रविबघेल के घर पर किराये पर रहती हैं, उन्हें और उनके दो नाती को बुखार है, मौके पर उपस्थित उनकी पुत्रवधु से बुखार के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी। क्षेत्रीय पार्षद द्वारा बताया गया कि उन्हें आज 10.30 बजे लगभग सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनका उपचार जारी है।
मौके पर उपस्थित नगर आयुक्त तथा नगर निगम के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि नालियों से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करायी जाए। एन्टी लार्वा स्प्रे, फागिंग लगातार करायी जाए। नालियों से पानी की निकासी हेतु मैपिंग कराने के निर्देश दिये गये। जल निगम की सहायता से कॉन्ट्रोमैपिंग भी करायी जाए। उन्होने बताया कि नाली से निकलने वाले पानी का बहाव किस तरफ है इसके लिए रोड मैप व नाली मैप का होना बहुत जरूरी है, इस कार्य को समय-सीमा के अन्दर पूर्ण कराए जाने के निर्देश नगर आयुकत को दिए। उन्होने कहा कि सामाजिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त कर संवेदनशील क्षेत्रों में जहां बुखार के मरीज अधिक है, मच्छरदानी व मच्छर भगाने की क्रीम बंटवायी जाए। जनता को दिन में ऑडोमॉस क्रीम लगाने तथा रात में मच्छरदानी का प्रयोग करने व पूरे कपड़े पहनने के लिए जागरूक किया जाए।
निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित आम जन सामान्य से डेंगू के बढ़ते प्रकोप के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी, तथा उपस्थित सफाई अधीक्षक दिनेश से भी पूछताछ की गयी तथा निर्देशित किया गया कि मौहल्लों में बुखार व डेंगू का केस मिलते ही तत्काल उच्च स्तरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया जाए। उन्होने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि खाली प्लाटों के स्वामियों को नोटिस जारी करें किसी भी दशा में खाली प्लाटों में गंदगी व कूड़ा न होने दें। उन्होने वहा उपस्थित सभी लोगों को बताया कि वह साफ-सफाई हेतु नगर निगम के कन्ट्रोल रूम में भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
नोडल अधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि छोटे डाक्टरों की एक सूची प्राप्त कर समस्त चिकित्सकों को यह निर्देश दिये जाएं कि मरीज में क्या लक्षण हैं तथा इसमें क्या उपचार किया जाए इसकी एक गाइडलाइन समस्त चिकित्सकों को दी जाए, इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी से सहयोग लिया जाए। निरीक्षण के दौरान खाली प्लाटों को भी देखा गया जिनमें गंदा पानी भरा हुआ था, जिसकी कोई निकासी नहीं पाई गयी, इसके सम्बन्ध में नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि वह डूडा विभाग से सम्पर्क स्थापित कर एक कार्य योजना बनाते हुए इसका समाधान कराना सुनिश्चित करें। महापौर नूतन राठौर द्वारा पीपल नगर में नालियों में पानी भरा होने के बारे में बताया जिसके सम्बन्ध में नगर आयुक्त को निर्देश दिये गये कि वह पानी निकासी की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh