जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद के अध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री प्रकाश प्रधान जी तथा प्रदेश के सचिव श्री मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत जी द्वारा डेंगू के प्रकोप से ग्रस्त जनपद फ़िरोज़ाबाद में जसराना,टूण्डला,सिरसागंज, शिकोहाबाद के अस्पतालों में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना तथा मृतकों के परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाऐ प्रकट की,जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि प्रदेश की प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जी तथा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित लोगो से मिलकर असलियत जानने की कोशिश कर रहा है।संदीप तिवारी ने कहा कि पिछले 3 दिनों से जिला/शहर कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिससे डेंगू से ग्रस्त लोगों को खून की कमी न हो और वे जल्द से जल्द इस बीमारी से छुटकारा पा सकें।
श्री प्रकाश प्रधान जी तथा श्री मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत जी द्वारा बताया गया कि माननीय प्रियंका जी द्वारा सारी स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और उनके द्वारा प्रत्येक कार्यकर्ताओ को निर्देश दिया गया है कि वे जनता की सेवा के लिए प्रत्येक घर घर जाकर उनकी मदद करें।प्रतिनिधिमंडल के साथ मनोज भटेले,कमलेश कुमार जैन,दुष्यन्त कुमार धनगर,धीरेंद्र सिंह जुरैल,हेमंत निषाद आदि लोग उपस्थित थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh