फिरोजाबाद। सुहागनगरी में सेवा कार्य करने वालों की कोई कमी नहीं है। युवाओ में सेवा कार्य करने का अधिक जुनून दिखाई दे रहा है। हर तरफ सेवा का वीणा उठाये लोगों की मदद करते देखे जा रहे है। कोई प्लेटलेट्स तो कोई खून देने में लगा हुआ।
एक आपातकालीन केस ड़ेंगू से पीड़ित नगला भाऊ निवासी अंशुल को सिनर्जी हॉस्पिटल आगरा में भर्ती बी नेगेटिव प्लेटलेट्स की आवश्यकता हुई। क्लब के स्तंभ श्यामवीर सिंह यादव पुत्र स्वर्गीय सत्य प्रकाश यादव 70 निवासी दादूपुर सिकहरा भारतीय सेना में जम्मू कश्मीर 633 टैंक ट्रांसपोर्ट एएससी में तैनात हैं। अभी छुट्टी पर घर आये हैं। वह किसी आवश्यक कार्य से दिल्ली गए थे। क्लब के सदस्यों के कहने पर दिल्ली से आगरा लोकहि तब्लड बैंक कमला नगर आगरा में पहुंच कर तीन घंटे इंतजार कर प्लेटलेट्स दान किया। वहीं जनपद में फैले डेंगू वायरल बुखार से ग्रसित लोगों में लगातार प्लेटलेट्स की गिरावट हो रही है। ड़ेंगू पीड़ित रवि यूनिटी हॉस्पिटल में भर्ती बच्चे हर्षित निवासी जलेसर रोड के लिए रक्तवीर योद्धा हेमन्त गुप्ता बी पॉजीटिव प्लेटलेट्स (जम्बो पैक) डोनट किया गया। समाजसेवी अमित गुप्ता ने युवाओ से कहा कि किसी की जिंदगी बचाने को आगे आएं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh