फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद के गांव औरंगाबाद में घर से शौच के लिए निकले युवक का शव नहर के किनारे पडा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव औरंगाबाद निवासी 50 वर्षीय वीरेश पुत्र नाथूराम अपने घर से शौच क्रिया के लिए निकला था। जिसका शव गांव के बाहर नहर के किनारे पड़ा मिला। व्यक्ति की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर परिजनों के साथ ग्रामीणों की भीड़ लग गई, उन्हीं में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
About Author
Post Views: 400